मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के संकल्प ने मिटाया गांव से बदनामी का दाग, वर्दी वाली बेटियां कर रही कमाल - पुलिस की नौकरी जुनून

भिंड जिले के बंथरी गांव में बेटियों को पुलिस की नौकरी का एक अनोखा जुनून है. इस गांव की दस से ज्यादा बेटियां पुलिस में नौकरी कर रही हैं और इनकी प्रेरणा हैं SI त्रिवेणी रजावत. जिनके संकल्प ने गांव के दाग को तो धोया ही और तो और बेटियों का भविष्य भी संवार दिया.

special story on SI triveni rajawat from bhind empowering girls
वर्दी वाली बेटियां कर रही कमाल!

By

Published : Mar 8, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 8:04 PM IST

भिंड। कन्या भ्रूण हत्या के मामले में बदनाम रहे चंबल के भिंड जिले में बेटियों के प्रति अब लोगों की सोच बदल रही है और यह सोच खुद इस जिले की बेटियों ने बदली है. जिन गांव में कभी बेटियों को घर से निकलने की आजादी नहीं थी, वहीं आज भिंड जिले के उन गांव की बेटियां पुलिस और प्रशासन में अपनी सेवाएं देकर पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और न सिर्फ इन बेटियों ने अपनी जिंदगी में बदलाव लाया है बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर समाज और खासकर महिला वर्ग के सशक्तिकरण का काम कर रही हैं. इन्हीं बेटियों में से एक हैं बंथरी गांव की त्रिवेणी राजावत.

वर्दी वाली बेटियां कर रही कमाल!

बेटियों में है पुलिस की नौकरी का जुनून

कहते हैं शुरुआत से ही भारत पुरुष प्रधान देश रहा है. आज भी कई जगहों पर लोगों को बेटे और बेटी में फर्क करते देखा जा सकता है. कुछ ऐसा ही हाल कभी भिंड जिले में भी हुआ करता था. जहां तंबाकू मुंह में रखकर बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था, लेकिन समय के साथ लोगों की सोच में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. आज भिंड के सैकड़ों गांव की बेटियां सरकारी नौकरियां कर रही हैं. जिले के बंथरी गांव की बेटियों में तो पुलिस की नौकरी का अनोखा जुनून है, जहां की दस से ज्यादा बेटियां पुलिस में सेवाएं दे रही हैं. इसकी शुरुआत हुई गांव की पहली बेटी त्रिवेणी राजावत के संकल्प से. त्रिवेणी ने अपने पिता के देहांत के बाद उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मेहनत की और आज पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं.

त्रिवेणी की मां ने दिए अरमानों को पंख

बंथरी गांव में पहले जहां बेटियों को सिर्फ चूल्हा-चौके तक सीमित कर दिया जाता था, उस गांव की बेटी त्रिवेणी राजावत ने अब पूरे गांव की सोच बदल कर रख दी है. त्रिवेणी बचपन से ही बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी. त्रिवेणी के पिता भी यही चाहते थे, लेकिन समय से पहले ही वे चल बसे. लेकिन त्रिवेणी की मां ने उनकी इच्छा और बेटी के अरमानों को पूरा करने के लिए पंख दिए और उनकी पढ़ाई पूरी कराई.

भाईयों ने भी किया सपोर्ट

त्रिवेणी की मां कहती हैं कि उनकी बेटी ने उनका सर फक्र से ऊंचा कर दिया है. त्रिवेणी के जज्बे को आगे ले जाने के लिए उनका साथ दिया उनके बड़े भाइयों ने दिया. जिन्होंने तैयारी से लेकर पढ़ाई तक में सपोर्ट किया. खुद नहीं पड़े लेकिन अपनी बहन को पढ़ा कर पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनाया. आज गांव से दस बेटियां पुलिस में सेवाएं दे रही हैं. गांव की कई और बेटियां आज त्रिवेणी से प्रेरित हैं और खुद पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही हैं. सभी बेटियां त्रिवेणी से प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं.

मंत्री ने भी किया है सम्मानित

त्रिवेणी को समाज में इस बदलाव और अपने कार्य के प्रति लगन को देखते हुए कई बार सम्मानित भी किया गया है, हाल ही में प्रदेश के सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री ने भी त्रिवेणी समेत बंथरी गांव की उन सभी बेटियों को जो पुलिस में भर्ती हुई उनका सम्मान किया था.

संकीर्ण सोच पर तमाचा

त्रिवेणी चाहती हैं कि लोग समझे आज बेटी और बेटे में फर्क नहीं रहा. हम भी आशा करते हैं कि यह अच्छे बदलाव की हवा यूं ही चलती रहे और बेटा-बेटी का फर्क करने वाली सोच पर तमाचा साबित हो. एक अच्छे बदलाव की ओर बढ़ते कदम और समाज के लिए प्रेरणा का उदाहरण बनी त्रिवेणी राजावत को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details