भिंड। भिंड में लहार के समाजसेवी युवा लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में लगे हुए हैं. समाजसेवी युवा एक महीने से लगातार अपने निजी खर्चे से गरीबों तक खाने-पीने की सामग्री वितरित कर रहे हैं. जहां युवाओं ने लहार अस्पताल में आए मजदूरों के लिए भी भोजन कराया.
समाजसेवी युवाओं ने मजदूरों को कराया भोजन, ठहरने का भी किया इंतजाम
भिंड के लहार सिविल अस्पताल में दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को समाजसेवी युवाओं ने भोजन कराया. साथ ही प्रशासन से मजदूरों की मदद करने की गुहार लगाई है.
समाजसेवी युवाओं ने मजदूरों को कराया भोजन
वहीं लहार सिविल अस्पताल में लगभग 100 मजदूर जो अलग-अलग प्रदेशों से आए हुए हैं, मजदूरों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी भूख से बेहाल थे. इसकी जानकारी समाजसेवी संजीव चौधरी और उत्तम चौधरी को मिली तो सभी लोग तत्काल अस्पताल पहुंचे.
वहां मजदूरों को भोजन कराया गया और बच्चों को बिस्कुट दिए गए. समाजसेवियों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि अलग-अलग प्रदेशों से आए मजदूरों को जांच कर एक जगह उनके रूकने का प्रबंध करें.