भिंड। जिले के लहार नगर में बिजली पोलों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर आधा दर्जन गायों और सैकड़ों पशु पक्षियों की मौत हो गई. इस संबंध में समाजसेवी संतोष चौहान द्वारा लहार विद्युत मंडल के महाप्रबंधक को पूर्व में आवेदन दिया गया था, लेकिन उक्त आवेदन पर विद्युत मंडल के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया.
नगर के महातेवाड़ा में फिर एक गाय की बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसकी जानकारी समाजसेवी संतोष चौहान को लगी तो संतोष ने गायों की मौत के जिम्मेदार और लापरवाही बरत रहे बिजली विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में लहार थाने के एसडीओपी को आवेदन दिया है.
लहार में पशु पक्षी एवं गायों के करंट से मरने का सिलसिला जारी है. संतोष चौहान ने कहा कि 'यदि गायों की मौत के जिम्मेदार विद्युत मंडल शाखा लहार के अधिकारी कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता है तो वे जिला एसपी को आवेदन देंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. आखिर सैकड़ों पशु-पक्षी और आधा दर्जन गायों की मौत के जिम्मेदार विद्युत मंडल पर लहार पुलिस ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की, क्या सैकड़ों बेजुबान पशु पक्षी गायों की मौत पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखती फिर इतने बड़े मामले की अनदेखी क्यों आगे और गायों के मरने एवं किसी बड़ी जनहानि का इंतजार क्यों किया जा रहा है.'
इस संबंध में ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी संतोष चौहान, सुरेश चंद्र दुबे, पत्रकार मोनू उपाध्याय, अरविंद सिंह राजावत, पवन तिवारी, अजय पाल सिंह, एडवोकेट प्रदीप शर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे.