मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समाजसेवियों ने भूखी गायों के लिए की भोजन की व्यवस्था

जिले के लहार नगर के समाजसेवियों द्वारा अपने निजी खर्चे से भूखी गायों की तड़प देखकर लौकी खरीदकर गायों को खाने के लिए नगर के अलग-अलग जगहों पर डलवाया

Social workers provided food for hungry cows
समाजसेवियों ने भूखी गायों के लिए की भोजन की व्यवस्था

By

Published : Apr 29, 2020, 8:01 PM IST

भिंड। जिले के लहार नगर के समाजसेवी साहब सिंह और उनकी मित्र मंडली द्वारा अपने निजी खर्चे से भूखी गायों की तड़प देखकर लौकी खरीदकर गायों को खाने के लिए नगर के अलग-अलग जगहों पर डलवाया जा रहा है. सब्जी व्यापारी साहब सिंह द्वारा पिछले काफी समय से अपने निजी खर्चे से घायल बीमार गायों की सेवा का कार्य व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा.

आपको बता दें कि उन्होंने नगर में गायों की बैठने की जगहों पर जाकर गायों को खाने के लिए लौकी डाली उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि गाय हम सभी की माता है. गौ सेवा में योगदान देने का हर व्यक्ति का मानवीय धार्मिक कर्तव्य है. भूख प्यास से भटकती गाय यदि दरवाजे पर आए तो उसको रोटी खिलाए पानी पिलाएं साक्षात देव स्वरूप गौ माता की सेवा ही ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details