मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - भिंड में कोरोना संक्रमित मरीज

लहार के सिविल अस्पताल में पहुंचे लोगों को न लॉकडाउन का ध्यान रहा और न सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की सुध. इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. ये लापरवाही जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने का सबब बन सकती है.

social-distancing
ये लापरवाही पड़ सकती है भारी

By

Published : May 11, 2020, 1:03 PM IST

भिंड। देशभर में फैली इतनी बड़ी महामारी के बावजूद लोग समझने को किसी तरह से तैयार नहीं हैं, लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला भिंड में लहार के सिविल अस्पताल में देखने को मिला. जहां सरकार की तरफ से जारी चेतावनी के बाद भी लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

ये लापरवाही पड़ सकती है भारी

दरअसल लहार के सिविल अस्पताल में पहुंचे लोगों को न लॉकडाउन का ध्यान रहा और न सोशल डिस्टेंसिंग का . इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिल रही. न तो अस्पताल में और न ही भिंड बस स्टैंड में कहीं भी पुलिस अमला नजर आया.

बता दे कि, मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है. भिंड जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है. चारों मरीज बाहर से जिले में पहुंचे हैं. ऐसे में लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details