भिंड।भिंड जिले में हथियार रखने का क्रेज कई सालों से चला आ रहा है. हथियार चाहे वैध हों या अवैध. बात-बात में गोली चलने की घटना यहां साधारण बात है. माहौल कुछ ऐसा है कि कुछ लोग शौक के लिए तो कुछ लोग धाक जमाने के लिए तो कुछ लोग सुरक्षा के लिए हथियार रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसलिए इस जिले में लाइसेंसी हथियार के अलावा अवैध हथियारों की भरमार है. पुलिस ने फिर एक बार अवैध हथियार पकड़े हैं.
मुखिबर ने दी पुलिस को सूचना :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फूप इलाक़े के किसी गाँव में अवैध हथियार एक घर में रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर ग्राम दुल्हागन में अटेर एसडीओपी दिनेश सिंह बैस ने फूप थाना पुलिस और साइबर सेल टीम को करवाई के लिए निर्देश दिए. दोनो टीमों ने संयुक्त रूप से साथ में बृजेश पांडेय के घर पर दबिश दी. पुलिस की दबिश पड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया.