मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: तेज आंधी और बारिश में कई झुग्गी- झोपड़ी हुई तहस-नहस - slum slum devastation

गोहद विधानसभा क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों की झुग्गी- झोपड़ी तहस-नहस हो गई है. वहीं कई मकानों के ऊपर लगी टीने की चादर उड़ गईं, साथ ही कई मकानों में दरारें आ गई हैं. हालांकि गांव में हुए नुकसान के आंकलन के लिए एसडीएम ने पटवारी को आदेशित किया है.

Slum slum devastated due to strong storm and rain in bhind
तेज आंधी और बारिश के चलते झुग्गी झोपड़ी हुई तहस-नहस

By

Published : May 4, 2020, 7:33 AM IST

भिंड।जिले के गोहद विधानसभा में देर शाम तेज आंधी और तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम झुग्गी झोपड़ी तहस-नहस हो गई है. कई मकानों के ऊपर लगी टीने की चादरें उड़ गईं, साथ ही कई मकानों में दरारें आ गई हैं. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन तेज आंधी के साथ बारिश होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है.

इस तेज आंधी और बारिश से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, किसानों का अनाज जो खेतों में रखा था, वो भी उड़ गया. गोहद चौराहे पर स्थित कई मकानों के गिरने और दरार पड़ने की सूचना मिली है. वहीं ग्रामीणों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद गांव में हुए नुकसान के आंकलन के लिए एसडीएम ने पटवारी को आदेशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details