भिंड । जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ग्वालियर से आ रही एक कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया. हालत गंभीर होने पर एक बच्ची समेत तीन लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दरअसल ग्वालियर से भिंड जा रहा एक परिवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से पीड़ित परिवार अपनी बेटी की मार्कशीट देने अशोकनगर जा रहा था. कार में परिवार के चार बच्चे और दो युवक सवार थे. इस दौरान बरोही थाना क्षेत्र में सूर्या ढाबे के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.