मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 6 लोग घायल - भिंड सड़क हादसे में 6 घायल

एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई है. कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crash car
कार को मारी टक्कर

By

Published : Aug 23, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:41 PM IST

भिंड । जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ग्वालियर से आ रही एक कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया. हालत गंभीर होने पर एक बच्ची समेत तीन लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कार को मारी टक्कर

दरअसल ग्वालियर से भिंड जा रहा एक परिवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से पीड़ित परिवार अपनी बेटी की मार्कशीट देने अशोकनगर जा रहा था. कार में परिवार के चार बच्चे और दो युवक सवार थे. इस दौरान बरोही थाना क्षेत्र में सूर्या ढाबे के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

हादसा इतना जोरदार था कि कार काफी दूर तक खिसकती गई. कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.

गंभीर हालत के चलते एक शख्स और दोनों युवकों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य लोगों का इलाज जारी है. आरोपी ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details