मध्यप्रदेश के 6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में करेंगे शिरकत - पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप
हंगरी में आयोजित होने वाली आठ दिवसीय पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे भिंड के 6 दिव्यांग खिलाड़ी 17 अगस्त को हंगरी के लिए रवाना होंगे.
6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
भिंड। हंगरी में होने वाली पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भिंड जिले के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे. यह चैम्पियनशिप 18 अगस्त से 25 अगस्त तक हंगरी में आयोजित की जाएगी. इसमें हिस्सा लेने भारत से 6 दिव्यांग खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.
जिसमें तीन महिला और 4 पुरुष हैं, भिंड, ग्वालियर और उज्जैन शहर से हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने भारतीय टीम 17 अगस्त को हंगरी के लिए रवाना होगी.
6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में 14 दिवसीय शिविर में 14 खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया था, जिसमें 6 खिलाड़ियों को चयनित किया गया. टीम में खिलाड़ी पूजा ओझा, अवधेश सिंह भदौरिया, केनो खिलाड़ी प्राची यादव कोच हितेंद्र सिंह तोमर, यश रघुवंशी, केनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, मनश्वता तिवारी, कोच जावेद खान और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण की फिजियोथेरेपिष्ट डॉ. दीपशिखा आठ दिवसीय वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.
Last Updated : Aug 16, 2019, 8:03 PM IST