भिंड। जिले में पदस्थ एसआई अनिल गुर्जर को अपना सिंघम अवतार सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. अनिल गुर्जर ने एक वीडियो सॉन्ग बनवाया और उसमें सरकारी वाहनों का भी उपयोग किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खुद की छवि सिंघम की दिखाने वाले सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर पर एसपी मनोज सिंह ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया है.
SI का सिंघम स्टाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच - SI का सिंघम स्टाइल वीडियो
जिले में पदस्थ एसआई अनिल गुर्जर को अपना सिंघम अवतार सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. जिसकी जानकारी लगते ही एसपी मनोज सिंह ने अनिल गुर्जर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया है.
दरअसल भिंड में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर ने खुद को सिंघम अवतार में दिखाते हुए एक वीडियो सॉन्ग तैयार करवाया था. इस वीडियो सॉन्ग में अनिल गुर्जर ने खुद की शूटिंग भी करवाई थी और इस वीडियो सॉन्ग में गाने के साथ-साथ म्यूजिक भी था. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए, क्योंकि वीडियो में अनिल गुर्जर ने सरकारी गाड़ी का उपयोग किया था. करीब 6 मिनट से ज्यादा का यह गाना मुरैना जिले के एक गायक द्वारा गाया गया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
इस मामले की जानकारी जैसे ही भिंड एसपी मनोज सिंह को लगी, तो उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद एएसपी संजीव कंचन ने दी है. बता दें कि अनिल गुर्जर जब अमायन थाने में पदस्थ थे तब उन पर रेत की अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंड पीठ में अनिल गुर्जर को थाने से हटाने के भी आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी अनिल गुर्जर लोगों के बीच अपनी सिंघम अवतार की छवि को दिखाने के लिए एक वीडियो सॉन्ग तैयार करने से भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने खुद की सिंघम छवि साबित करने के लिए वीडियो सॉन्ग बनवा डाला.