भिंड।ग्रह दशा नक्षत्र में सभी ग्रहों की अपनी मान्यता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष गणना के अनुसार सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं. शुक्र ग्रह भी इनके से एक हैं जिनका राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण होता है. जातक की कुंडली में शुक्र का मज़बूत या कमजोर होना भी बहुत अहम माना जाता है. क्योंकि, कन्या राशि में शुक्र को नीच और मीन राशि में उच्च माना गया. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार शुक्र जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करने वाले, विवाह और संतान सुख देने वाला ग्रह है, जो लगभग 24 से 26 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं.
किस समय मीन राशि प्रवेश करेंगे शुक्र:इस वर्ष 22 जनवरी 2023 को शुक्र का गोचर मकर राशि से कुम्भ में हुआ था और अब आने वाली 15 फरवरी को शुक्र ग्रह कुम्भ से निकलकर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. 15 फरवरी को शुक्र शाम 8 बजकर 12 पर मीन राशि प्रवेश करेंगे, वे मीन के उच्च भाव में संचरण करेंगे. इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की मौज होने वाली है. क्योंकि शुक्र का प्रभाव उन जातकों को सुख समृद्धि एयर धन लाभ दिलाने वाला है. (Shukra Gochar 2023)
मिथुन:इस राशि की कुंडली में शुक्र 10वें भाव में होंगे. जिसके प्रभाव से अचानक धन लाभ का संयोग हैं. नौकरी पेशा जातकों की आय में वृद्धि होगी. प्रमोशन मिलने के भी आसार हैं. करियर में जिसका इंतज़ार था वह तरक्की मिलेगी. व्यापार में भी बढ़ौतरी होगी, नये अवसर मिलेंगे.
कर्क:इस राशि की कुंडली में शुक्र का गोचर सकारात्मक प्रभाव लेकर आ रहा है. क्योंकि शुक्र इस दौरान आपके भव्य स्थान में रहेंगे. आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी में भाग्य का साथ मिलेगा. क्योंकि भाग्य स्थान में पहले से राशि के स्वामी गुरु मौजूद होंगे ऐसे में करियर में नये अवसर मिल सकते हैं. साथ ही बड़ा अवसर आपको सफलता दिला सकता है. लम्बे समय से रुका कार्य पूरा होगा, धन आगमन का भी संयोग बन रहा है.
सिंह:सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से अचानक धन लाभ का योग बन रहा है. पूर्व में किए निवेश पर भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. जातकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और मजबूत होगी. करियर में सफलता के नये आयाम खुलेंगे. प्रेम संबंध मधुर होंगे, अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. विवाह संबंध में बातचीत सफल होगी. लव मैरिज का संयोग भी सफल और प्रबल है.