भिंड।कुंडली में सभी ग्रहों की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जैसे शनि को न्याय का देवता माना जाता है. उसी तरह शुक्र ग्रह को सबसे लाभकारी, प्यार, रोमांस और विलासिता का ग्रह माना जाता है. यह आपके जीवन में धन का कारक भी है. लेकिन यह ग्रह किसी भी राशि में ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है. 23 दिनों के चक्र के साथ आने वाले 30 मई की शाम 7:29 बजे शुक्र ग्रह चन्द्र की राशि कारक में गोचर करने जा रहे हैं. इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 5 राशियों पर इसका शुभ प्रभाव सबसे ज्यादा रहेगा. जिनकी किस्मत में शुक्र के प्रभाव से धन और समृद्धि की वृद्धि होगी.
मेष- इस राशि के दूसरे और सातवें भाव का स्वामी है शुक्र, लेकिन राशि परिवर्तन के साथ यह ग्रह छठे स्थान में गोचर करने जा रहा है. जिसके फल स्वरूप नौकरिपेशा जातकों की किस्मत और बुलंद होने वाली है. आपकी आय में वृद्धि होगी, बोनस और प्रमोशन मिल सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. ऑफिसर के साथ अच्छा समय मिलेगा. अब तक कुंवारे जातकों के लिए भी यह समय अच्छा है, जल्द ही विवाह प्रस्ताव भी आ सकता है.
मिथुन-इस राशि के जातकों की कुंडली में दूसरे भाव में शुक्र की मौजूदगी आय और वेतन में वृद्धि की ओर इशारा कर रही है. पारिवारिक आर्थिक हालातों में फायदा मिलेगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे. सिंगल जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है या प्रेम प्रसंग विवाह में बदल सकता है. हालांकि थोड़ा सावधानी रखें.
कर्क- इस राशि में शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो कुंडली के प्रथम भाव से गुजरेगा. यह समय आपकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाएगा. इस ग्रह का गोचर आपको आकर्षक और संवेदनशील व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बनाएगा. कुंडली के प्रथम भाव में आने से आर्थिक लाभ और नौकरी में इनक्रीमेंट के आसार प्रबल होंगे. रूप, रंग, सज्जा के क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को व्यवसाय में लाभ होगा. गहने जेवरात के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को भी मुनाफा होगा.
कन्या- कन्या राशि में शुक्र का गोचर कुंडली के ग्यारहवें भाव में होगा. इस गोचर के प्रभाव से सर्वाधिक लाभ उन जातकों को होगा जो अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. आर्थिक स्थिति और अर्थव्यवस्था में अच्छा उछाल देखेंगे. यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. व्यवसाय में बढ़ोतरी और मुनाफा होगा. विवाह संबंधी परिस्थितियां अनुकूल होंगी. जिन जातकों को जीवनसाथी की तलाश है उन्हें उचित वैवाहिक प्रस्ताव मिलेगा और शादीशुदा जातकों के जीवनसाथी के साथ संबंध और मधुर होंगे.
- Shukra Gochar 2023: आज से बदला समीकरण! जानें कुबेर किसके लिए खोलेंगे खजाने, कौन होगा हताश
- Shukra Gochar 2023: इस दिन से शुक्र करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, होंगे मालामाल
मकर- इस राशि में शुक्र ग्रह का गोचर सातवें भाव में होने जा रहा है. इस गोचर से मकर राशि की कुंडली में लक्ष्मी योग का निर्माण होने जा रहा है. जब कुंडली के लग्न में शनि शुभ दशा में हो तो शुक्र का गोचर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है. धन संपत्ति के साथ विवाह संबंधी परिस्थियां भी अनुकूल रहेंगी. इस राशि के जातक प्रेमी युगलों के संबंध विवाह संबंध में बदल सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.