भिंड।जनवरी महीने का दूसरा पखवाड़ा ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. हर दिन नए बदलाव ग्रहों और राशियों को प्रभावित कर रहे हैं. 30 साल बाद 17 जनवरी से शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. वहीं आने वाली 22 जनवरी को शनि के मित्र यानी शुक्र भी मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. दोनों मित्रों का एक ही राशि में योग से सभी राशियों के भाग्य में बदलाव आने वाला है. आइए शुक्र के राशि परिवर्तन से जानते हैं किन राशियों की किस्मत में चार चांद लगने वाले हैं और किन जातकों का इसका शुभ फल मिलने वाला है.
शुक्र ग्रह होता है शुभ:ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन दौलत, सुख सुविधाओं का ग्रह माना जाता है. अगर आपकी राशि में शुक्र उचित स्थान पर है तो माना जाता है की आप लग्जरी लाइफ जीते हैं. जल्द ही शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन के साथ कई राशियों के जातकों का भाग्य संवारने आ रहे हैं. शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए 22 जनवरी को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और अगले 24 दिनों तक गोचर करेंगे. इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
शुक्र और शनि दोनों राशियों का बनेगा युति योग
शुक्र का कुंभ राशि में गोचर एक कारण से बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. शुक्र और शनि दोनों ही गहरे मित्र माने जाते हैं, ऐसे में जब 22 जनवरी को शुक्र का गोचर होगा तो उस राशि में मित्र शनि पूर्व से ही मौजूद है, इससे दोनों मित्र ग्रहों की युति का योग बनेगा. ऐसे समय में शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. चलिए जानते हैं कि क्या आप भी इनमें से किसी राशि के जातक हैं जिनका अच्छा समय शुरू होने जा रहा है.
Basant Panchami 2023: जानिए कब है बसंत पंचमी, सफेद और पीले फूलों से करें मां सरस्वती की पूजा