मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में 12वीं के छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - etv bharat mp news

जगराम नगर में 12वीं के छात्र पर को दो आरोपियों ने घेरकर गोली मार दी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छात्र पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 8, 2019, 9:54 PM IST

भिंड। दशहरे पर जगराम नगर में हुए विवाद में 12वीं के छात्र रितिक श्रीवास्तव को गोली मार दी गई. गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्र पर जानलेवा हमला

पीड़ित का कुछ दिन पहले दो लोगों से विवाद हो गया था. जिसके बाद दशहरे पर चार युवकों ने छात्र को घेरकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पैर में गोली लगने से छात्र घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घायल छात्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर विवाद और गाली-गलौच की थी. जिसकी शिकायत उसने देहात थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन छात्र का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते छात्र पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details