भिंड। जिले में एक बार फिर लॉकडाउन के बीच फायरिंग की वारदात हुई है, ये घटना देर शाम की है जहां आरोपी ने आशिक ने शक में अपने नाबालिग दोस्त को देसी कट्टे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. वही पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
भिंड : शक के चलते अपने ही नाबालिग दोस्त को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - bhind news
भिंड में लॉकडाउन के दौरान फायरिंग की वारदात सामने आई है, जहां एक आशिक ने शक के चलते अपने ही नाबालिग दोस्त को देसी कट्टे से गोली मार दी, जिसके बाद उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल देहात थाना क्षेत्र के बीटीआई रोड स्थित सुदर्शन नगर में फायरिंग की घटना में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, पीड़ित ने जाने से पहले बताया की उसका दोस्त सुदर्शन शनिवार सुबह उससे मिला था, जिसके बाद शाम को आरोपी पीड़ित से मिला और देसी कट्टे से उसे गोली मार दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.बता दें की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.