भिंड। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी के लिये चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार को लंगड़ी करार दिया. उन्होंने कहा कि कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा, ये सरकार कब तक चले, कब टपक जाए, इसका ठिकाना नहीं है. हम सरकार नहीं गिराएंगे, लेकिन वह अपने वजन से टपक जाए तो कुछ कह नहीं सकते.
VIDEO: कहीं का ईंट-कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा, कांग्रेस पर शिवराज का तंज - चुनाव सभा
शिवराज ने राहुल गांधी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता बताया. शिवराज सिंह भिंड-दतिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
शिवराज ने राहुल गांधी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दस दिन में किसानों कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं. कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुये शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर रही है. फसलों का पेमेंट नहीं हुआ, किसान परेशान हैं. देश की जनता कमजोर सरकारों से आजिज आ चुकी है. देश में अब मजबूत सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री होगा.
शिवराज सिंह भिंड-दतिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इससे पहले पहले उन्होंने संध्या राय का नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित तमाम नेता मौजूद रहे.