मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवनारायण दुबे बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार - Shivnarayan Dubey General Secretary in Madhya Pradesh Congress

भिंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण दुबे बल्लू वकील को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री लहार विधायक और पूर्व सीएम कमलनाथ का आभार व्यक्त किया.

bhind
bhind

By

Published : Jul 28, 2020, 3:08 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्य्क्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण दुबे (बल्लू वकील) को मध्यप्रदेश कांग्रेस में महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह के दमोह आगमन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शिवनारायण दुबे ने उन्हें सूत की माला पहनाकर अभिवादन किया.

इस पर मौके पर लहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र त्रिपाठी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस नेता शिवनारायण दुबे को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने मिठाई बांटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.

इस मौके पर शिवनारायण दुबे ने कहा कि 'मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और लहार क्षेत्र के अजय विधायक डॉ गोविंद सिंह ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा, आगामी उप-चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह की अगुवाई में पार्टी को मजबूत करूंगा.

इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष रामकुमार गुर्जर परा, कांग्रेस राजपाल नेता बमनपुरा, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह गुर्जर, विधायक प्रतिनधि राजेंद्र खेमरिया, प्रदीप चौधरी, रियाज खान, दुर्जन कुशवाह आदि लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details