भिंड। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्य्क्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण दुबे (बल्लू वकील) को मध्यप्रदेश कांग्रेस में महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह के दमोह आगमन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शिवनारायण दुबे ने उन्हें सूत की माला पहनाकर अभिवादन किया.
इस पर मौके पर लहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र त्रिपाठी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस नेता शिवनारायण दुबे को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने मिठाई बांटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.