भिंड।मध्यप्रदेश सरकार ने 2011 से 8 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2018 में शासकीय शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. जिनमें चयनित हुए 19200 उच्च माध्यमिक और 11374 माध्यमिक अभ्यर्थियों को 2 साल बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. इसी के विरोध में प्रदेश भर में चयनित शिक्षकों द्वारा अभियान चलाकर ज्ञापन सौंपने का काम चल रहा है. इसी के चलते भिंड जिले में भी आधा सैकड़ा चयनित शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
इन चयनित शिक्षकों का कहना है कि सितंबर 2018 में चयनित शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 1 जुलाई 2020 से 3 जुलाई 2020 तक वेरिफिकेशन का काम भी किया गया, लेकिन उसके बाद वेरिफिकेशन का कोरोना का बहाना बनाकर बंद कर दिया गया. उसके बाद से सभी चयनित शिक्षक कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.