भिंड़।एक तरफ डॉक्टर, प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं वहीं सरकार लॉकडाउन कर जनता को बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ लोग लगातार नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भिंड़ से सामने आया है, जहां एक किराना व्यापारी ने ना सिर्फ लॉकडाउन तोड़ा बल्कि रोकने पर नगर सुरक्षा समिति के जवान पर हमला भी कर दिया. हलांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दुकान को सील कर दिया है.
मामला भिंड की नामी किराना दुकान घर गृहस्थी स्टोर का है. जिन्होंने सुबह से ही दुकान खोलकर सामान बेचना शुरू कर दिया था. शिकायतें मिलने पर पुलिस की टीम सुबह दुकानदार को समझाइश देकर चली गई, लेकिन उन्होंने फिर दुकान खोले रखी. जिसके बाद पुलिस दोबारा वहां पहुंची, जिसके साथ नगर सुरक्षा समिति का जवान भी था, जैसे ही जवान ने दुकान बंद करने गया वैसे ही दुकान के कर्मचारियों ने शटर में उसका हाथ कुचल दिया.