भिंड।एसडीएम ने शहर की सब्जी मंडी और सदर बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी कलेक्टर ने कार्रवाई की, साथ ही बाजार में लग रही रेडी दुकानों को भी हटाकर हॉकर जोन में जाने की हिदायत दी गई.
भिंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी के साथ ही बाजार खोलने की रियायतें भी बढ़ गई हैं. जिसके कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, व्यापारी दुकानों के साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर रहे थे. जिस पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने बाजार का जायजा भी लिया. इसी कड़ी में वह सब्जी मंडी पहुंचे. जहां एसडीएम की रोक के बाद भी व्यापारियों द्वारा की जा रही खरीद-फरोख्त को लेकर कार्रवाई की, साथ ही व्यापारियों ने जो अतिक्रमण किया हुआ था उसे भी हटाया.