मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड एसडीएम ने बाजार का किया निरीक्षण, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई - भिंड में लॉकडाउन का उल्लंघन

भिंड में लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके बाद भिंड एसडीएम ने आज सब्जी मंडी और सदर बाजार का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को भी समझाइश दी.

sdm-om-narayan-singh-removed-encroachment-from-bhind-bazaar
भिंड एसडीएम ने सब्जी मंडी और सदर बाजार किया निरीक्षण

By

Published : May 30, 2020, 7:52 PM IST

भिंड।एसडीएम ने शहर की सब्जी मंडी और सदर बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी कलेक्टर ने कार्रवाई की, साथ ही बाजार में लग रही रेडी दुकानों को भी हटाकर हॉकर जोन में जाने की हिदायत दी गई.

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई

भिंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी के साथ ही बाजार खोलने की रियायतें भी बढ़ गई हैं. जिसके कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, व्यापारी दुकानों के साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर रहे थे. जिस पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने बाजार का जायजा भी लिया. इसी कड़ी में वह सब्जी मंडी पहुंचे. जहां एसडीएम की रोक के बाद भी व्यापारियों द्वारा की जा रही खरीद-फरोख्त को लेकर कार्रवाई की, साथ ही व्यापारियों ने जो अतिक्रमण किया हुआ था उसे भी हटाया.

व्यापारियों को नोटिस देकर समझाइश दी गई कि वह आगे से इस तरह का काम न करें, इसके बाद एसडीएम ने सदर बाजार पहुंचकर दुकानदारों को समझाइश दी. वहीं रेडी ठेलों को भी हॉकर जोन में शिफ्ट करने की बात भी कही.

इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की जानकारी मिल रही थी. जिसे देखने के लिए वह आज निरीक्षण करने निकले, और लोगों को समझाइश दी की वह नियमों का सख्ती से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ नगर पालिका सीएमओ, सीएसपी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details