भिंड।जिले के रौन तहसील के बिरखड़ी सरसो खरीदी केन्द्र का लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया है. जहां चार दिन से तौल नहीं होने को लेकर लहार एसडीएम को किसानों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एसडीएम ने बिरखड़ी सरसों खरीदी केन्द्र पर पहुंचकर सरसों लेकर आए किसानों की परेशानियों को जाना.
भिंड : बिरखड़ी सरसो खरीदी केन्द्र का लहार एसडीएम ने किया निरीक्षण - भिंड के किसान परेशान
भिंड जिले के रौन तहसील के बिरखड़ी सरसो खरीदी केन्द्र से किसानों की मिल रही शिकायत के बाद लहार एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां किसानों ने अपनी समस्या एसडीएम को बताई.
किसान अपनी सरसों भाड़े के ट्रैक्टर से लेकर आते हैं और चार दिन से तौल नहीं होने से किसानों के ट्रैक्टर का भाड़ा भी बड़ रहा है. जिसके चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत मिलने के बाद लहार एसडीएम ने रौन तहसीलदार नवीन भारद्वाज को भेजकर सुबह तौल शुरू करवाई.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सरसों खरीदी केंद्र पर आए किसानों से बातचीत की. जहां मौजूद किसानों ने अपनी-अपनी समस्या एसडीएम के सामने रखी और कहा कि चार दिनों से तौल के लिए नंबर लगवाए हैं, लेकिन अभी तक तौल नहीं हुआ है.