मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम और बीईओ ने किया कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण, संचालकों के खिलाफ जारी किए नोटिस - बीईओ किशनलाल शेजवार

भिंड में एसडीएम और बीईओ ने कोचिंग्स का निरीक्षण किया है. कोचिंग में अव्यवस्थाएं मिलने पर प्रशासन ने कुछ कोचिंग संचालकों को नोटिस भी जारी किया है.

SDM and BEO have supervised inspection the coaching at Bhind
कोचिंग का निरीक्षण करते एसडीएम

By

Published : Jan 12, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:43 AM IST

भिंड। गोहद में अवैध रुप से संचालित हो रही कोचिंग क्लासेस का एसडीएम और बीईओ ने निरीक्षण किया है. जहां निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

एसडीएम और बीईओ ने कोचिंग का किया निरीक्षण


भिंड के गोहद में अवैध रूप से संचालित हो रही कोचिंग के खिलाफ प्रशासन ने मोर्च खोला है.एसडीएम आरए प्रजापति और बीईओ किशनलाल शेजवार ने सात कोचिंग्स का निरीक्षण किया है. जिसके बाद एसडीएम और बीईओ ने सभी कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्हें दस दिन के अंदर व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश भी दिया है.


वहीं निरीक्षण की जानकारी मिलने पर कुछ संचालक कोचिंग क्लास में ताला जड़ कर गायब हो गए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम और बीईओ को काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली है. किसी के पास भी रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं मिला है. कहीं रोशनी की समस्या तो कहीं टॉयलेट की समस्या मिली है. जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं. वहीं दस दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधरने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details