Sawan Somwar 2023:कहा जाता है कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा कई गुना लाभ देती है. अगर कोई साल भर भगवान को याद ना करे, लेकिन सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक कड़े तो भी भगवान उस भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं और उसका सामान पुण्य मिलता है. इस वर्ष जहां सावन के महीने में भक्तों को 8 सोमवार शिव जी को प्रसन्न करने का मौका मिलेगा, वहीं इन सोमवार के दिनों में बेहद खास योग भी बन रहे हैं जो इस फल को कई गुना बढ़ाने का काम करेंगे. आइए जानते है कि इस वर्ष सावन के किस सोमवार को कौन सा विशेष योग बनने जा रहा है.
शिव योग: इस वर्ष 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है और इसी दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है. यह योग आय, गुण और समृद्धि के भाव से संबंधित है ऐसे में इस योग में भोलेनाथ की पूजा, जलाभिशेष और आराधना करना भक्तों के लिए बहुत फलदाई माना जाता है. बता दें कि शिव योग को वामयोग और तंत्रयोग भी कहा जाता है, यह योग 23 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 24 जुलाई की दोपहर 4 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.(sawan month shiv yog)
सिद्धि योग: सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त 2023 को है और इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है. यह योग नक्षत्र और निश्चित वार के संयोगवश बनता है, जो शिव की भक्ति करने वाले जातक को पूजन का पुण्य और शुभ फल प्रदान करता है. यह योग की 13 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 14 अगस्त 2023 की शाम 4 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. जो शिवभक्त अपने आराध्य की पूजा इस योग में करना चाहते हैं, वे इस समयावधि में पूजन कर फल प्राप्त कर सकते हैं. (sawan month siddhi yog)