भिंड। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के अटेर विधायक अरविंद भदौरिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर भाजपा समेत सवर्ण समाज ने कड़ा विरोध जताया है. सवर्ण समाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कटारे के बयान कि निंदा करते हुए उनके द्वारा अरविंद भदौरिया से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने कि मांग की है. ऐसा नहीं करने पर उपचुनाव में नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है.
डीएनए बयान पर कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा माफी मांगे जाने की मांग दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भिंड में अरविंद भदौरिया को लेकर डीएनए वाला बयान दिया था. जिस पर अब बवाल शुरू हो चुका है. रविवार को अटेर से आए सवर्ण समाज की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई.
इस दौरान उन्होंने हेमंत कटारे के विवादित बयान पर कड़ी निंदा व्यक्त की है. समाज द्वारा कटारे के बयान को आहत करने वाला बताया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सब समाज की ओर से अरविंद भदौरिया पर कांग्रेस के लगाए आरोप सरासर निराधार बताए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले हेमंत कटारे अपने गिरेबान में खुद झांक कर देखें.
आज जनता अरविंद को अपना नेता मानती है उन पर इस तरह की टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब हेमंत कटारे खुद उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे, उस समय उन्होंने हर समाज में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे और आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं.
अपनी विधायकी के दौरान वे भोपाल रहते थे अपने निजी स्वार्थ में रहते थे. उन्होंने जनता को अपना नहीं समझा और यही कारण रहा कि अटेर की जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी और अब वह बौखलाहट में उलटे सीधे बयान दे रहे हैं. सर्व समाज ने मांग की है कि हेमंत कटारे सार्वजनिक तौर पर अरविंद भदौरिया से माफी मांगे अन्यथा उपचुनाव में आने वाले नतीजों के लिए तैयार रहें.
बता दें कि 2 दिन पहले हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने अटेर विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया को पर विवादित बयान दिया था. हेमंत कटारे ने कहा था कि उन्हें भदौरिया के क्षत्रिय होने पर शक है. भदौरिया का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए.