भिंड।शनिवार का दिन भिंड में बीजेपी के लिए किरकिरी बना रहा. क्योंकि एक के बाद एक सत्ताधारी पार्टी के मंत्री और सांसद के वीडियो वायरल होते रहे. इन वायरल वीडियो में सहकारिता मंत्री के स्वागत मंच पर फूहड़ डांस से लेकर राज्यमंत्री का अधिकारियों से गिड़गिड़ाना और सांसद को जनपद सदस्यों की फटकार से जिले में चर्चा का विषय बना रहा.
भिंड: बीजेपी के लिए वायरल डे रहा शनिवार शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो ग्राम सिहुंडा का है जहां सुशासन दिवस के मौके पर शासकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्थल से थोड़ा पहले बीजेपी द्वारा एक स्वागत मंच बनाया गया था जिस पर सहकारिता मंत्री का स्वागत हुआ. मंत्री के निकलते ही मंच पर बॉलीवुड गानों पर जमकर फूहड़ डांस देखने को मिला. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.
बेबस नजर आए राज्यमंत्री भदोरिया
एक वीडियो नगरी प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का सामने आया. जिसमें राज्यमंत्री भदौरिया जनपद पंचायत सीईओ अतुल सक्सेना के सामने गिरते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक ग्रामीण को लेकर मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि 10 बार गुहार लगाने के बाद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं होती, मैं अपनी जनता को क्या जवाब दूं. मुझे तो अब शर्म आने लगी है, मैं किस मुंह से बात करूं. राज्यमंत्री भदोरिया का वीडियो सोनी ग्राम का है, जहां वे महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
जनपद सदस्य ने ली सांसद की क्लास
तीसरा वीडियो शाम होते-होते बीजेपी सांसद संध्या राय का भी देखने को मिला. जहां सांसद महोदय की अनदेखी के चलते जनपद सदस्यों ने क्लास ले ली. सांसद दमोह नगर में व्यक्तिगत दौरे पर पहुंची थी. जहां आम जन के साथ ही जनपद सदस्य भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान जनपद सदस्य नारायण बघेल ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. वीडियो में बघेल यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब कांग्रेस सरकार में दमोह नगर की बेतरतीब तुड़ाई हो रही थी तब वे कार्यकर्ताओं की मदद करने क्यों नहीं आई, ना ही उन्होंने किसी के फोन उठाएं. बघेल ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में उन्होंने भरपूर मदद की थी. उस वक्त तो कोई आपको जानता तक नहीं था. लेकिन इस तरह लगातार कार्यकर्ताओं की अनदेखी से अब वे दुखी हो चुके हैं.