मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजीव से जानिए मौसम की हर चाल: कब पारा उबला, कब सर्दी ने मारा, मौसम की History का बेजोड़ कलेक्शन - weather report of bhind

भिंड जिले के रहने वाले संजीव बरुआ दिन-प्रतिदिन मौसम की गणना करते हैं. वैसे तो मौसम विभाग इस काम को करता है, मगर संजीव बरुआ पिछले डेढ़ दशक से बिना रुके मौसम का लेखा जोखा तैयार कर रहे हैं.

sanjeev-barua-has-been-preparing-the-account-of-weather-for-last-one-and-a-half-decade
संजीव के पास दर्ज है डेढ़ दशक की मौसम गणना

By

Published : Jun 14, 2021, 9:26 AM IST

भिंड।मध्य प्रदेश में इस साल मानसून कुछ दिन पहले ही दस्तक दे चुका है, लेकिन क्या आप बिना गूगल बता पाएंगे कि 2004 में मानसून कब आया या 2009 में या 2017 की सबसे सर्द रात कौन सी थी. दिमाग के घोड़े दौड़ा कर भी कोई फायदा नही, क्योंकि इतनी बारीक जानकर कई बार Google राजा के पास भी नहीं होती, पर भिंड के संजीव बरुआ के पास पिछले 16 साल का रिकॉर्ड है कि कब किस मौसम ने दस्तक या किस दिन कितना तापमान रहा या फिर उस दिन हवा में शुद्धता कितनी थी. अपने इस अनूठे शौक के पीछे एक बेहद खास मकसद लेकर चल रहे संजीव बरुआ का दावा है कि लगातार जलवायु परिवर्तन का असर मौसमों पर पड़ता हैं.

संजीव के पास दर्ज है डेढ़ दशक की मौसम गणना

शहर के छोर पर एक छोटे से घर में रहने वाले संजीव बरुआ वैसे तो बीमा कम्पनी में काम करते हैं, लेकिन उनकी रुचि समाजसेवा, किसानों की आवाज बनना और उनकी समस्याएं दूर करना है, लेकिन इन सबके बीच उनके प्रकृति प्रेम के बारे में क्या कहने?. अब तक निजी खर्च से ही हजारों पौधे लगा चुके हैं. इस उम्मीद में कि आने वाली पीढ़ी इन वृक्षों की महत्वता समझे और उनका संरक्षण करें, लेकिन उनके एक काम ने प्रकृति से लगाव को एक अलग ही आयाम में पहुंचा दिया है. वह काम दिन-प्रतिदिन मौसम की गणना करना हैं. वैसे तो मौसम विभाग इस काम को करता है, पर संजीव बरुआ पिछले डेढ़ दशक से बिना रुके मौसम का लेखा जोखा तैयार कर रहे हैं. उनका यह काम सन् 1995 से जारी है.

संजीव के पास दर्ज है डेढ़ दशक की मौसम गणना
रजिस्टर में दर्ज हैं सालों की गणना


उस दौरान शौकिया तौर पर शुरू की गणना कब आदत में बदल गई, उन्हें पता ही नहीं चला. 1995 से ही वह रजिस्टर मेंटेन कर रहे हैं, जिसमें कई कोलम है. वह प्रतिदिन चारों पहर के तापमान का रिकॉर्ड इस रजिस्टर में लिखते हैं. हर दिन हर पहर हवा की शुद्धता, कोहरा, बारिश, भूकम्प की तीव्रता, आंधी/तूफान, ग्रहण और विशेष टिप्पणी भी इस बही खाते में देखने को मिलती हैं. साथ ही हर 15 दिन में भू-जल स्तर का भी अध्ययन किया जाता हैं. यह सारे रिकॉर्ड भिंड से सम्बंधित हैं, लेकिन कोई बड़ी या छोटी प्राकृतिक घटना का उल्लेख भी विशेष टिप्पणी में देखने को मिलता है. फिर चाहे वह देश के किसी भी कोने में घटित हुई हों.

संजीव के पास दर्ज है डेढ़ दशक की मौसम गणना
आज मोबाइल से डेटा, पहले शासन से लेते थे मदद


आम गृहस्थ जीवन में लोग व्यस्त है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए उनके कुछ सहयोगी भी उन्हें यह जानकारियां मैसेज पर उपलब्ध करवा देते हैं. उन्होंने बताया कि भू-जल की जानकारी उन्हें मशीन के जरिए बोरिंग करने वाले कर्मचारी बता देते हैं. वहीं तापमान और हवा की शुद्धता मापने के लिए वह मोबाइल फोन में दर्ज ऐप्लिकेशन की मदद लेते हैं. हालांकि कुछ सालों पहले मोबाइल की सुविधा नहीं थी. उस दौरान मौसम विभाग से आंकड़े मिल जाते थे. इस तरह उन्होंने माने समय से पूरा लेखा जोखा अपने पास सहेज कर रखा हैं.

संजीव के पास दर्ज है डेढ़ दशक की मौसम गणना
हर साल सर्दी और बारिश के दिनों में आ रही कमी


संजीव बरुआ की शोध में इस बात का पता लगाया जाता है कि प्रतिवर्ष कितने दिन सर्दी का मौसम रहा. कितने दिन बारिश का मौसम रहा और कितनी बारिश किस दिन हुई. गर्मी का मौसम कब से शुरू हुआ और कब खत्म. इस पूरे रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में बढ़ोतरी हो रही हैं. वहीं सर्दी में ढाई से तीन दिनों की कमी हो रही हैं. बारिश का मौसम डेढ़ से दो दिन तक समिट रहा हैं, जो वाकई चिंता का विषय है.

प्रकृति को रीचार्ज करना बेहद जरूरी


लगातार मौसम में बढ़ती गर्मी ग्रीन हाउस गैसों के कारण हो रही हैं. पूरे विश्व में हर देश के 33 प्रतिशत भूमि क्षेत्र में वन होना चाहिए, लेकिन नहीं हैं. भारत में सरकारों को भी तेजी से इस पर काम करना पड़ेगा. जल स्तर बनाए रखने के लिए बड़े तालाब होने चाहिए, पर धीरे-धीरे यह खत्म होते जा रहे हैं. महानगरों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है. सरकारों को इनके वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने चाहिए. अगर इस पर गौर नहीं किया गया, तो जल स्तर में लगातार गिरावट होगी. पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी.

लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया है रजिस्टर


बरुआ आज निजी तौर पर भी एक सामाजिक संस्था चलाते हैं, जो जल संरक्षण और वृक्षों को बढ़ावा देने का काम करती हैं. वह लगातार लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. उनका यह लेखा जोखा भी इसके सहायक होता है. उनका मानना है कि सिर्फ पौधे लगने से काम नहीं होगा. उन्हें देखभाल कर बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है, तभी प्रदुषण में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details