भिंड। जिले के रायपुरा में सांसद संध्या राय द्वारा लाखों रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक रसाल सिंह, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामकुमार महाते, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सन्तोष बौहरे, वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी, ठेकेदार प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
सांसद संध्या राय ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, पूर्व विधायक रसाल सिंह भी रहे मौजूद - Bhind News
भिंड के रायपुरा में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण सांसद संध्याराय ने किया. इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सांसद संध्या राय ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण
पत्रकारों का हुआ सम्मान
युवा सरपंच रायपुरा शशि भारद्वाज द्वारा सांसद और जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों माल्यार्पण कर सम्मान किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी परेशानियों से सांसद को अवगत कराया. जिस पर सांसद संध्या राय ने कहा कि रायपुरा ग्राम पंचायत की समस्याएं लिख कर दें. अधिकारियों से बात करेंगे अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अपनी बात को लोकसभा में भी उठायेंगे. इसके लिए सरपंच पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.