भिंड।शहर केबबेड़ी रेत नाका के पास रेत माफिया और एसएएफ आरक्षक के बीच झड़प का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरक्षक को एक रेत माफियाओं ने चांटा मार दिया. साथ ही आरक्षक की रायफल भी छीनने की भी कोशिश की. जिसके बाद एसएएफ आरक्षक द्वारा देहात थाना में शिकायती आवेदन दिया गया है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
आरक्षक ने दिया शिकायती आवेदन
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बबेड़ी रेत खदान से अवैध रेत का परिवहन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को आरक्षक ने रोकने की कोशिश की थी. ये बात रेत माफियाओं का नागवार गुजरी और आरक्षक चांटा मार दिया. बता दें रेत से भरे वाहनों की रॉयल्टी की जांच के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. बुधवार को एसएएफ आरक्षक अशोक शर्मा ड्यूटी पर थे. जिनके साथ ने मारपीट की गई.
अवैध वसूली के चलते विवाद की आशंका
भिंड में रेत खदानों पर कई बार अवैध वसूली को लेकर पुलिस पर आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि मौके पर तैनात रहे एसएएफ आरक्षक अशोक शर्मा और उनके सहयोगी आरक्षकों पर अवैध वसूली के चलते रेत माफिया से आरक्षक की झड़प हुई. जानकारी के अनुसार बिना रॉयल्टी के एक रेत ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा तय राशि दिए बिना आगे बढ़ जाने के बाद आरक्षकों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो, अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई. जिस पर मौके पर पहुंचे बाइक सवार रेत माफियाओं ने आरक्षक में थप्पड़ जड़ दिया.