मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया ने SAF आरक्षक को जड़ा तमाचा, अवैध वसूली को लेकर विवाद की आशंका - Sand Mafia slams SAF constable

भिंड में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा. अवैध रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉल रोकने पर माफियों ने पुलिसकर्मी को ही चांटा मार दिया. हालांकि इस मामले में अवैध वसूली की भी बात कही जा रही है.

fight between sand mafia and police
रेत माफिया और पुलिस के बीच विवाद

By

Published : Dec 3, 2020, 3:01 AM IST

भिंड।शहर केबबेड़ी रेत नाका के पास रेत माफिया और एसएएफ आरक्षक के बीच झड़प का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरक्षक को एक रेत माफियाओं ने चांटा मार दिया. साथ ही आरक्षक की रायफल भी छीनने की भी कोशिश की. जिसके बाद एसएएफ आरक्षक द्वारा देहात थाना में शिकायती आवेदन दिया गया है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

रेत माफिया और पुलिस के बीच विवाद

आरक्षक ने दिया शिकायती आवेदन

घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बबेड़ी रेत खदान से अवैध रेत का परिवहन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को आरक्षक ने रोकने की कोशिश की थी. ये बात रेत माफियाओं का नागवार गुजरी और आरक्षक चांटा मार दिया. बता दें रेत से भरे वाहनों की रॉयल्टी की जांच के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. बुधवार को एसएएफ आरक्षक अशोक शर्मा ड्यूटी पर थे. जिनके साथ ने मारपीट की गई.

शिकायती आवेदन

अवैध वसूली के चलते विवाद की आशंका

भिंड में रेत खदानों पर कई बार अवैध वसूली को लेकर पुलिस पर आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि मौके पर तैनात रहे एसएएफ आरक्षक अशोक शर्मा और उनके सहयोगी आरक्षकों पर अवैध वसूली के चलते रेत माफिया से आरक्षक की झड़प हुई. जानकारी के अनुसार बिना रॉयल्टी के एक रेत ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा तय राशि दिए बिना आगे बढ़ जाने के बाद आरक्षकों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो, अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई. जिस पर मौके पर पहुंचे बाइक सवार रेत माफियाओं ने आरक्षक में थप्पड़ जड़ दिया.

रायफल छीनने का आरोप

एसएएफ आरक्षक अशोक शर्मा ने पुलिस थाने में लिखित शिकायती आवेदन दे कर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका, तो बाइक सवार दो रेत माफिया मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ले जाने की. जिससे अनियंत्रित ट्रॉली पलट गई. माफियाओं ने अभद्रता करते हुए मौके पर मौजूद अशोक शर्मा सहित अन्य आरक्षकों की रायफल भी छीनने की कोशिश गई.

वायरल हो रहा वीडियो

घटना के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किसी बाइक सवार दो युवकों का विवाद आरक्षकों के साथ होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अपने शिकायती आवेदन में आरक्षक अशोक शर्मा ने वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाया हुआ बताया है. जबकि इस वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे वो मौके पर मौजूद रहे आरक्षकों में से ही किसी ने रिकॉर्ड किया है.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई

रेत मामले में एक बार फिर पुलिस विभाग की किरकिरी होती नजर आ रही है. पुलिस अभी इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है. देहात थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने जांच के बाद ही एफआईआर और आगे की कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details