मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनको किसी का खौफ नहीं, रेत माफिया ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - खनन माफिया ने की युवक पिटाई

भिंड जिले के रौन थाना इलाके में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें युवक की पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है.

Viral Video
वायरल वीडियो

By

Published : Dec 27, 2019, 10:17 PM IST

भिंड। रौन थाना क्षेत्र निवसाई कुसमरिया गांव में रेत माफिया ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें युवक की पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है, तो वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत अब तक नहीं की है.

वायरल वीडियो


मामला रेत खदान से जुड़ा हुआ है. जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ तक नहीं है. यहां दिन दहाड़े फायरिंग हो या फिर मारपीट का मामला गुंडे बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है.


जिले में दिन दहाडे़ गोली मारकर युवक की हत्या कर दी जाती है तो कहीं मारपीट की जाती है. ऐसा ही मामला रौन थाना क्षेत्र के निवसाई कुसमरिया गांव का है, जहां रेत माफिया ने एक युवक की पिटाई महज इसलिए कर दी क्योंकि युवक उसके खेत से निकल रहा था. पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने पीड़ित युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिटाई का वीडियो 25 दिसंबर की शाम का है.

इस मामले में जब रौन थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने मारपीट के मामले की शिकायत से इनकार कर दिया.

NOTE: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details