मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये बैंक भरता है गरीबों का पेट, मिलता है दिल को सुकून - भिंड

भिंड में युवाओं ने एक सराहनीय प्रयास करते हुए रोटी बैंक की स्थापना की है. रोटी बैंक की शुरुआत करने वाले बबलू सिंधी बताते हैं कि 3 साल पहले शुरू हुई रोटी बैंक हर रोज 40 से 50 गरीब लोगों को भोजन कराती है.

ये बैंक भरता है गरीबों का पेट

By

Published : Jun 30, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:59 PM IST

भिंड| शहर के कुछ युवाओं ने एक सराहनीय पहल की गई है. रोटी बैंक के जरिए युवक लोगों को खाना खिलाकर उनकी भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. रोटी बैंक में हर रोज 40 से 50 गरीब लोगों को भोजन कराते हैं.

ये बैंक भरता है गरीबों का पेट

रोटी बैंक की शुरुआत करने वाले बबलू सिंधी बताते हैं कि 3 साल पहले शुरू हुई रोटी बैंक हर रोज 40 से 50 गरीब लोगों को भोजन कराती है. शुरुआत में रोटी बैंक को संचालित करने में थोड़ी दिक्कतें आई थी, लेकिन बाद में मदद मिलती गई और असहाय लोगों की भूख मिटाने का सिलसिला शुरू हो गया. घरों से बचा हुआ खाना रोटी बैंक तक पहुंचता है. साथ ही लोग अपने खास दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह या पुण्य तिथियों पर भी रोटी बैंक के जरिए गरीबों को खाना खिलाने पहुंचते हैं.

लाखों लोग ऐसे हैं जो हर दिन भोजन का काफी हिस्सा कूड़ेदान में फेंक देते हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें एक वक्त का खाना नसीब नहीं होता. भिंड में ऐसे ही गरीब लोगों का सहारा बन रहा है रोटी बैंक.

Last Updated : Jun 30, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details