मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रॉकी गुर्जर हत्याकांड: पूर्वमंत्री ने रैली के बाद घेरा SDOP कार्यालय

भिंड जिले में हुए रॉकी गुर्जर हत्याकांड के विरोध में पूर्व मंत्री ने रैली निकाली. रैली के बाद कार्यकर्ताओं के साथ SDOP को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई .

Thousands of people joined the rally.
हजारों की संख्या में लोग रैली में हुए शामिल

By

Published : Mar 22, 2021, 12:16 PM IST

भिंड। जिले बीते दिनों हुए रॉकी गुर्जर हत्याकांड का विरोध अब आंदोलन में तब्दील हो रहा है. मेहगांव में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के नेतृत्व में जनसंघर्ष मंच के बैनर तले हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर रैली निकाली. रेत उत्खनन कंपनी के मालिकों पर भी मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर SDOP कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा.

हजारों की संख्या में लोग रैली में हुए शामिल

रेत कंपनी मालिक पर भी दर्ज हो मामला

रैली के बाद सभा को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि रॉकी गुर्जर की हत्या करने वाले लोग जितने दोषी है उतने ही दोषी उस रेत कंपनी के मालिक भी हैं. जिनके कर्मचारियों ने यह हत्या की उन्होंने भोपाल गैस कांड में आरोपी बने एंडरसन और दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड में आरोपी बनाए गए. टॉकीज के मालिकों को सजा होने का उदाहरण देते हुए रेत उत्खनन कंपनी पावर मैच के मालिक संजय कुमार और अन्य डायरेक्टरों के ख़िलाफ़ भी IPC की धारा 120 B के तहत मामला दर्ज कराने की भी मांग की.
बेटमा कांड पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आईजी को सौंपा ज्ञापन
SDOP को सौंपा ज्ञापन

मेहगांव SDOP राजेश राठौर को पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं होती है तो अगले चरण में भिंड कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा. साथ ही रॉकी गुर्जर हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने और कंपनी के मालिकों पर 120 B के तहत मामला दर्ज कराने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details