मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मेडिकल स्टोक संचालक के मकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भिंड जिले में कोरोना पीड़ित एक परिवार के सभी सदस्य कोविड केयर सेंटर में भर्ती है. जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने सूने पड़े कमान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 10 तोला सोना, चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Suspected person seen in CCTV cameras
सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध

By

Published : Jul 13, 2020, 4:07 PM IST

भिंड।मेहगांव कस्बे में देर रात चोरों ने एक सूने मकान में धाबा बोलकर 10 तोला सोना, चांदी के जेवरात और पांच लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित परिवार के सभी सदस्य भिंड शहर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित के परिजन ने बताया कि, मेहगांव कस्बे के रहने वाला कोरोना पीड़ित मेडीकल स्टोर का संचालन करता है. परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सदस्यों को भिंड में बनाए गये कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है.

मेडिकल संचालक के मकान में चोरी

पुलिस मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही दो युवकों के रात में संदिग्ध अवस्था में दिखने पर उनके हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही बदमाशों तक पहुंचकर चोरी के इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details