भिंड। राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां 20 जुलाई यानि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर को अनियंत्रित ट्रॉला ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोट आई हैं.
दरअसल सोनी गांव के रहने वाले बालकृषण परिहार पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं. वह अपनी ट्रैक्टर को नेशनल हाईवे-91 पर मेहगांव कस्बे से भिंड की ओर ले जा रहे थे, तभी गल्ला मंडी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉला ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रॉला नाले के पास जा गिरा. साथ ही ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया.