मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर भीषण सड़क हादसा, बाल-बाल बचा ट्रैक्टर चालक - राष्ट्रीय राजमार्ग-91

राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें ट्रैक्टर को अनियंत्रित ट्रॉला ने जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया.

road accident on National Highway 91
राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jul 21, 2020, 12:45 AM IST

भिंड। राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां 20 जुलाई यानि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर को अनियंत्रित ट्रॉला ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोट आई हैं.

दरअसल सोनी गांव के रहने वाले बालकृषण परिहार पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं. वह अपनी ट्रैक्टर को नेशनल हाईवे-91 पर मेहगांव कस्बे से भिंड की ओर ले जा रहे थे, तभी गल्ला मंडी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉला ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रॉला नाले के पास जा गिरा. साथ ही ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया.

जैसे ही ट्रैक्टर को टक्कर लगी, उसी समय ट्रैक्टर चालक बालकृष्ण नाले में जा गिरा और बाल-बाल बच गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक बालकृष्ण को मामूली चोटें आई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस खतरनाक एक्सीडेंट में वह बाल-बाल बच गए.

घटना के बाद से ही ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल मेहगांव थाना पुलिस ने बालकृष्ण की शिकायत पर अज्ञात ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details