भिंड।जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, तेज रफ्तार एक बस ने लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं महिला के पति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूजा करने मंदिर जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक भिंड के बेटी रोड स्थित शांति नगर में रहने वाले गौरव राठौर अपनी पत्नी सुमन और बेटी अवनि को लेकर अपने निजी लोडिंग ऑटो से सिद्ध बाबा के मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान उमरी की ओर से आ रही, तेज रफ्तार बस ने देहात थाना क्षेत्र के बाराकला गांव के पास टक्कर मार दी.
हादसे के बाद बस चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी, कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, साथ ही ऑटो में सवार गौरव राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी पत्नी सुमन और 8 माह की मासूम बेटी अवनि की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.