मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में कोरोना पर लगी लगाम, पिछले तीन दिन में संक्रमण का केवल एक केस आया सामने - भिंड कोरोना अपडेट

भिंड जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना पर लगाम लगी हुई है. शनिवार को केवल एक ही मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

The risk of corona decreased in Bhind
भिंड में कोरोना पर लगी लगाम

By

Published : Aug 9, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 10:58 AM IST

भिंड। जिले में शनिवार को मिली रिपोर्ट में कोरोना का एक नया मरीज मिला है.जबकि 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है. लेकिन एक्टिव केस महज 49 ही बचे हैं.

भिंड में कोरोना पर लगी लगाम
शनिवार देर रात 7 सेंपल्स की रिपोर्ट आई, जिनमें केवल एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जबकि पहले से भर्ती मरीजों में जिनके रिपीट सैंपल कराए गए थे, ऐसे 9 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 3 दिन से जिस तरह भिंड जिले में कोरोना के नए मामलों पर लगाम लगी है. जिससे डॉक्टर और भिंड केे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि शासन के नियमों के चलते शनिवार मिले मरीज की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

भिंड जिले में अब तक 500 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 451 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब महज 49 केस ही एक्टिव बचे हैं. मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा भिंड जिले में ही है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details