भिंड। जिले में शनिवार को मिली रिपोर्ट में कोरोना का एक नया मरीज मिला है.जबकि 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है. लेकिन एक्टिव केस महज 49 ही बचे हैं.
भिंड में कोरोना पर लगी लगाम, पिछले तीन दिन में संक्रमण का केवल एक केस आया सामने - भिंड कोरोना अपडेट
भिंड जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना पर लगाम लगी हुई है. शनिवार को केवल एक ही मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
भिंड में कोरोना पर लगी लगाम
भिंड जिले में अब तक 500 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 451 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब महज 49 केस ही एक्टिव बचे हैं. मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा भिंड जिले में ही है.
Last Updated : Aug 9, 2020, 10:58 AM IST