मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज की कीमतें आसमान पर, शतकीय पारी से आवाम के आंसू जमीन पर - onion news

प्याज के आसमान छूते दाम अब लोगों को रुलाने लगे हैं. प्रदेश भर में बढ़े प्याज के दामों ने न सिर्फ ग्राहकों को बल्कि प्याज के व्यापारियों को भी परेशान कर रखा है.

प्याज ने बिगाड़ा बजट

By

Published : Nov 7, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:47 PM IST

भिंड। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज खाने वालों की थाली से प्यास गायब हो रहा है, दुकानदारों का कहना है कि प्याज की आपूर्ति कम होने की वजह से प्याज के भाव बढ़ रहे हैं. प्रदेश भर में इन दिनों प्याज की कीमतें बढ़ी हुई हैं, कई जगह प्याज 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. भिंड की मंडी में प्याज थोक भाव में 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है. हालांकि, जल्द नई प्याज आने से कीमतों में गिरावट की बात भी कही जा रही है.

प्याज ने बिगाड़ा बजट

बिगड़ रहा बजट

सब्जी मंडी में आए ग्राहकों में इस बात को लेकर चिंता है कि यदि वे प्याज खरीदते हैं तो बाकी सब्जियां कैसे खरीदेंगे. जो लोग प्याज खरीदते भी हैं. वह भी काफी कम मात्रा में खरीदते हैं. मंडी में सब्जी खरीदने गए एक उपभोक्ता का कहना था कि वे सब्जियां लेने आए थे, लेकिन सिर्फ प्याज लेने में ही पैसे खर्च हो गए, अब बाकी सब्जियां कैसे खरीदें.

बिक्री पर भी असर

प्याज के बढ़े दामों को देखते हुए लोगों ने प्याज खरीदने में कमी कर दी है, ऐसे में व्यापारी भी परेशान हैं, वो प्याज की जगह आलू व अन्य सब्जियां बेच रहे हैं. जो व्यापारी प्याज की बिक्री कर भी रहे हैं तो उनका कहना है कि दिवाली तक प्याज ₹40 किलो बिक रहा था, लेकिन अब इस भाव में खरीद ही नहीं पड़ रही है, इसलिए प्याज महंगा है. महंगाई का असर साफ देखा जा सकता है कि जो ग्राहक 1 या 2 किलो प्याज ले जाते थे, अब प्याज खरीदी में कटौती कर दी है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details