भिंड। मिहोना में नाला ठीक से साफ नहीं कराए गए हैं, जो अब लोगों को तकलीफ दे रहे हैं. बारिश से पहले अगर बड़े-बड़े गहरे नाले साफ हो जाते तो घरों में पानी नहीं भरता. शहर की ऐसी हालत हो चुकी है कि पांच साल में इसके पहले ऐसी परिस्थिति देखने को कभी नहीं मिली, जो अब देखने को मिल रही है और स्थानीय लोगों पर बीत रही है.
मिहोना नगर पंचायत की सड़क और गलियों में जलभराव, रहवासी परेशान - bhind news update
भिंड जिले के मिहोना नगर में नाला सही तरीके से साफ नहीं कराए गए हैं, जो अब लोगों को तकलीफ दे रहे हैं. अगर बड़े-बड़े गहरे नाले साफ हो जाते तो घरों में पानी नहीं भरता. नाले चोक होने की वजह से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.
स्थानीय निवासियों का कहना है, पहले नगर पंचायत संतोष बोहरे द्वारा चलाई गई थी, ऐसी नगर पंचायत कोई भी नहीं चला सकता है. बरसात आने से पहले नगर के सारे नाले और नालियां साफ हो जाते थे. साथ ही कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था, लेकिन अभी तक इतनी खराब नगर की हालत कभी नहीं हुई थी, जितनी अब हो चुकी है. लोगों के घरों में पानी भर जाता है और लोगों को तखत पर गैस चल्हा रखकर खाना बनाना पड़ रहा है. यदि शहर में पंचायत सीएमओ द्वारा सफाई करा दी जाती तो घरों में पानी नहीं भरता नाला चोक होने के कारण नाले के ऊपर से पानी चलता है.