भिंड। जैतपुरा गुढ़ा गांव में एक खेत में चर रहा सांड कुएं में जा गिरा. घायल सांड की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मिहोना थाना पुलिस को जानकारी दी और पटवारी को अवगत कराया. मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे, जहां सांड को कुएं से निकालने की कोशिश जारी है.
कुएं में गिरा सांड, बाहर निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम - मिहोना थाना
भिंड के ग्राम जैतपुरा गुढ़ा में एक सांड कुएं में गिर गया, जहां पुलिस और ग्रामीण सांड को कुएं से बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.
कुएं में गिरा सांड
कुएं में गिरे सांड को बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीण लगातार कोशिश कर रहे हैं. मिहोना थाना प्रभारी ने रेस्क्यू टीम को भिंड से बुलाया है. रेस्क्यू टीम रस्सी के सहारे से कुएं में उतरकर सांड को बाहर से निकालने में जुटी हुई है.
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST