मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैथोलॉजी की रिपोर्ट में आदमी को बता दिया प्रेग्नेंट, स्वास्थ्य विभाग ने सील की पैथोलॉजी - bhind

भिंड में श्याम पैथोलॉजी लैब ने सुरेश नाम के मरीज की जांच रिपोर्ट में उसे प्रैग्नेंट बताया. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पैथोलॉजी को सील कर दिया है लेकिन इस मामले में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं.

एमपी में प्रेग्नेंट पुरुष!

By

Published : Jul 7, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 11:58 PM IST

भिंड| जिले की एक पैथोलॉजी लैब का कारनामा सुर्खियों में है. फूप इलाके में बनी श्याम पैथोलॉजी ने पुरुष मरीज को प्रेग्नेंट बता डाला और रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पैथोलॉजी को सील कर दिया है लेकिन इस मामले में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

फूप इलाके में स्थित श्याम पैथोलॉजी लैब ने सुरेश नाम के मरीज की जांच रिपोर्ट में उसे प्रेग्नेंट बताया. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया है.

एमपी में प्रेग्नेंट पुरुष!

मामले की ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने पड़ताल की तो पता चला कि रिपोर्ट में लिखे नाम और प्रेगनेंसी टेस्ट को पॉजिटिव लिखे जाने की हैंडराइटिंग अलग-अलग थी. साथ ही इस रिपोर्ट पर किसी पैथोलॉजिस्ट के सिग्नेचर भी नहीं थे. इस खबर की सच्चाई जानने के लिए जब पैथोलॉजिस्ट से बात की गई तो पता चला कि फूप में ही एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर विनोद प्रजापति मरीज का का ब्लड सैंपल लेकर आया था और पैथोलॉजीस्ट को अपने भरोसे में लेकर कहा कि जब रिपोर्ट आए तो बता देना. रिजल्ट में वो खुद भर देगा. झोलाछाप डॉक्टर रिपोर्ट का खाली पेपर ले कर चला गया और उसी ने मरीज को वो रिपोर्ट बना कर दी थी.

झोलाछाप डॉक्टर विनोद प्रजापति से बात की तो पहले उसने खुद को किसान बताया लेकिन जब उसे भरोसे में लेकर पूछा गया तो उसने अपने डॉक्टर होने की बात तो कबूल की, लेकिन डॉक्टरी के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया.

स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बिना किसी जांच के ही सिर्फ मरीज की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर लैब को सील कर दिया. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के अमले की ये कार्रवाई सवालों के घेरे में है.

Last Updated : Jul 7, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details