मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जिले के लिए राहत भरी खबर, 22 कोरोना मरीज हुए ठीक - bhind news

भिंड में 62वें दिन राहत भरी खबर मिली है, बुधवार शाम आई कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 22 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

Relief news for the district, 22 patients become healthy
जिले के लिए राहत भरी खबर, 22 मरीज हुए स्वस्थ्य

By

Published : Jul 9, 2020, 2:52 AM IST

भिंड। जिले में 62 वें दिन यानी बुधवार को कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई तो कुछ राहत महसूस हुई. बुधवार को जिले में 22 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए. जिसके बाद स्वास्थ्य अमले ने थोड़ी राहत की सांस ली. क्योंकि लंबे समय से भिंड जिले में लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे थे जिले में अब तक कुल 316 मामले सामने आ चुके हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि बुधवार को तीन नए मरीज भी मिले हैं.

तीन नए मरीजों में एक गोहद पुलिस थाने का है, जहां एक एसआई पॉजिटिव मिले है तो वहीं एक युवक मालनपुर से पॉजिटिव आया है. उसके अलावा तीसरा मरीज एक बुजुर्ग हैं जो मेहगांव के वार्ड नंबर 4 से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कुल 316 मामले सामने आए हैं जिनमें से आज ठीक हुए मरीजों के बाद केवल 70 मामले एक्टिव रह गए हैं जो मरीज आज ठीक हुए हैं उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details