भिंड। जिले में दर्जन भर लोग पुलिस टीम पर हमला कर तीन गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ा ले गए. पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी, तभी दर्जन भर लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के तीन जवानों को मामूली चोटें भी आयी हैं. हालांकि पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम दिया गया.
अगजनी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, भिंड के अमायन थाना क्षेत्र में महीनेभर पहले दो पक्षों के विवाद में आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने मंगलवार सुबह तीन आरोपी- भानु खटिक, बलराम और राम लखन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी. गिरफ्तारी के बाद अमायन थाना पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर न्यायालय में पेश करने जा रही थी.
आरोपियों के परिजनों ने किया हमला
पुलिस टीम आरोपियों को लेकर अमायन-मेहगांव मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी तिवारिया पुरा के पास एक गाड़ी में भरकर आए आरोपियों के करीब दर्जन भर परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़ा ले गए. इस हमले में पुलिस के तीन जवानों को भी मामूली चोटें आयीं. घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दी गई.
छतरपुर में पिट गई police : तरबूज वाले के सिर पर डंडा मारा, खून देखकर भड़क गई public, जमकर की पुलिसवालों की धुनाई
एक आरोपी गिरफ्तार, सर्चिंग ऑपरेशन जारी
घटना के बाद मेहगांव SDOP और अमायन थाना प्रभारी द्वारा तुरंत नाकाबंदी कर दी गयी. लगातार सर्चिंग के बाद पुलिस को फरार तीन में से एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. हालांकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. साथ ही इन आरोपियों को छुड़ाकर फरार हुए बाकी आरोपी परिजन की भी तलाश की जा रही है.