मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से हो रही गायों की मौत पर क्षेत्रीय संगठनों ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Youth Council of India

भिंड में ठंड की वजह से गायों की मौतों की लगातार मौत हो रही है. जिसके चलते नौजवान भारत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने संयुक्त रूप से पशुपालन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

regional organizations expressed resentment over the death of cows due to cold in bhind
ठंड से हो रही गायों की मौत पर क्षेत्रीय संगठनों ने जताई नाराजगी

By

Published : Dec 27, 2019, 6:17 PM IST

भिंड।शहर में खुलेआम घूम रहे मवेशियों को ठंड से बचाने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. जिसके चलते नौजवान भारत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मिलकर पशुपालन मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इन संगठनों की मांग है कि जिले में बढ़ती ठंड से हो रही गायों की मौतों को रोकने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए.साथ ही गौशाला निर्माण होने तक अस्थाई व्यवस्था की जाए.

ठंड से हो रही गायों की मौत पर क्षेत्रीय संगठनों ने जताई नाराजगी

दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर की गैरमौजूदगी में उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं की मांग है कि शहर में पुराना रेलवे स्टेशन परिसर और उसके पीछे पड़ी सरकारी जमीन पर जब तक गौशाला निर्माण नहीं होता, तब तक इन आवारा मवेशियों को उस जगह पर एक साथ रखने की व्यवस्था की जाए. दोनों संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग 7 दिन के अंदर पूरा नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details