भिंड। ETV भारत की खास पेशकश 'MLA का रिपोर्ट कार्ड' में हमारे संवाददाता ने रुख किया भिंड विधानसभा का, यहां से बीएसपी के टिकट पर संजीव कुशवाहा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. लेकिन क्या उन्होंने अपने तमाम चुनावी वादों को पूरा किया. एक साल में कितनी बदली भिंड विधानसभा की तस्वीर ये जायजा लेने से पहले ETV भारत संवाददाता ने खुद स्थानीय विधायक संजीव कुशवाहा से खास बातचीत की. इस बातचीत में विधायक कुशवाहा ने दावे तो बड़े- बड़े किए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. विकास कार्यों के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट शुरू किए गए, लेकिन यब प्रोजेक्ट अब जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कई बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन जनता उन बातों से बिल्कुल सहमत नहीं है. भिंड विधानसभा के लोगों में आक्रोश है, क्योंकि विकास के नाम पर शुरू किए गए कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. नेता राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. 1 साल के कार्यकाल के बाद भी आज भिंड विधानसभा विकास से कोसों दूर नजर आ रही है.
स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गए विकास कार्य
नगरपालिका अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. ETV भारत संवाददाता जब लोगों के बीच पहुंचे तो विधायक के बयानों की हकीकत साफ नजर आने लगी, पूरे भिंड शहर वर्तमान में गंदगी का ढेर नजर आ रहा है, जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं, नालों की गंदगी रिहायशी इलाकों में भरी हुई है. लोगों का चलना तक मुहाल हो गया है.