भिंड। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के तहत मेहगांव से कांग्रेस की जगह चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी, जहां कांग्रेस से मांग की गई है कि 27 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस की जगह रालोसपा का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा सीट पर उतारा जाए. मांग पूरी नहीं होने पर सभी 27 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने की चेतावनी भी कुशवाहा द्वारा दी गई है.
साल 2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने महागठबंधन बनाया था, जिसके तहत अलग-अलग दलों ने हर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के तहत ही अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि तब पहले से अधिक सीटें लाकर बीजेपी ने केंद्र में अपनी सरकार बना ली थी. अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी दोबारा सिंहासन पर बैठ गई है. ऐसे में जिन विधायकों ने अपने पद से त्याग कर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी, उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही उपचुनाव होने हैं.
प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के हवाले से एक सीट अपने खाते में चाहती है. इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस से मांग की है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जगह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा से उतारा जाए, जिसको लेकर कांग्रेसी समर्थन दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी सभी उपचुनाव सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही भविष्य में प्रदेश में किस का समर्थन करना है, इस निर्णय के लिए भी स्वतंत्र होगी.