मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: सपा में गए राम नारायण हिंडोलिया कांग्रेस में लौटे, 2 दिन में नाराजगी खत्म - लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह

गोहद विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज कांग्रेस नेता रामनारायण हिंडोलिया सपा में शामिल हो गए थे. लेकिन दो दिन के भीतर ही वो अब फिर कांग्रेस में वापस आ गए हैं.

Ramanarayan Hindolia returned to Congress
सपा में गए रामनारायण हिंडोलिया कांग्रेस में लौटे

By

Published : Sep 16, 2020, 4:19 PM IST

भिंड।उपचुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रमुख्य राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर जारी है. पिछले दिनों कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों में नाम शामिल न होने के कारण साइकिल में सवार हुए कांग्रेस नेता राम नारायण हिंडोलिया की दो दिनों के भीतर ही कांग्रेस में वापसी हो गई है.

सपा में गए रामनारायण हिंडोलिया कांग्रेस में लौटे

भिंड जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया 14 सितंबर को गोहद से टिकट न मिलने से नाराज होकर सपा में चले गए थे, लेकिन बुधवार दोबारा उनकी वापसी फिर कांग्रेस में हो गई. लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह के सामने हिंडोलिया की फिर कांग्रेस में वापसी हो गई.

हिंडोलिया का कहना है कि लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी कि उनके सपा में जाने से नाराज़ पार्टी नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया, लेकिन ऐसा कुछ नही है. वो आज भी कांग्रेस का हिस्सा हैं और जीवन भर पार्टी में रहेंगे. अब कोई नाराजगी नहीं है. बता दें राम नारायण हिंडोलिया गोहद विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details