Ram Navami 2023: इस साल 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र का त्योहार मनाया जाएगा. शुक्ल पक्ष में रामनवमी 29 मार्च रात 9:07 बजे शुरू होगी, लेकिन खास बात यह है कि इस दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है, जिन्हें गुरु-पुष्य योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ योग के साथ गुरुवार संयोग कहा जाता है. ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित डॉ प्रणयन एम पाठक के अनुसार मेष , वृषभ, सिंह , तुला, कर्क राशि वालों के लिए यह दिन मां भगवती और भगवान श्री राम की कृपा से लाभ का योग लेकर आया है.
कब बनेगा कौनसा दुर्लभ योग:पंचांग के अनुसार रामनवमी के दिन सुबह 10:59 बजे गुरु पुष्य योग का शुभारम्भ होगा, धन की देवी माँ लक्ष्मी का जन्म इसी नक्षत्र योग में हुआ था. मान्यता है कि इस योग में कोई भी कार्य करने पर पूर्ण सफलता हांसिल होती है. इसके साथ ही रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का आरंभ भी रामनवमी की सुबह से ही हो जाएगा और पूरा दिन रहेगा वहीं 31 मार्च को सुबह 6:13 बजे गुरु पुष्य योग की समाप्ति हो जाएगी.
जरूर पढ़ें ये खबरें: |
रामनवमी पर इन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष: स्वास्थ्य में लाभ, सुख सुविधाओं में बढ़ौतरी होगी. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है, रुक धन मिल सकता है. धनलाभ के भी योग है. व्यापार में बड़े क्लाइंट से जुड़ सकते हैं.