भिंड। मिहोना थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए का राजश्री गुटखा बरामद हुआ है, क्राइम ब्रांच और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान गुटखे से भरे एक ट्रक और 5 पिकअप वाहनों को छापामार टीम ने जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
मुखबिरों की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि व्यापारी पूरन गुप्ता के राजश्री गुटखा गोदाम पर अत्यधिक मात्रा में राजश्री बाहर भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसकी सूचना पर मिहोना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त छापेमार कार्रवाई की.