भिंड। सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा के राजपूत राजाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों ने कुशवाहा से इलाके में नहीं आने की चेतावनी दी है. साथ ही करणी सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस विधायक के खिलाफ करणी सेना ने खोला मोर्चा, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन - Sabalgarh MLA Baijnath Singh Kushwaha
भिंड जिले में करणी सेना ने कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, पूतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे करणी सैनियों ने कुशवाहा को क्षेत्र में नहीं आने की चेतावनी दी है.
![कांग्रेस विधायक के खिलाफ करणी सेना ने खोला मोर्चा, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5102931-thumbnail-3x2-img.jpg)
बैजनाथ सिंह कुशवाह का पुतला जलाया
बैजनाथ सिंह कुशवाह का पुतला जलाया
करणी सैनिकों का कहना है कि 'जिन वीर राजपूत योद्धाओं ने भारतवर्ष के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.
सबलगढ़ विधायक बैजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने राजपूत राजाओं को शराबी कहा था, जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.