भिंड। सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा के राजपूत राजाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों ने कुशवाहा से इलाके में नहीं आने की चेतावनी दी है. साथ ही करणी सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस विधायक के खिलाफ करणी सेना ने खोला मोर्चा, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
भिंड जिले में करणी सेना ने कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, पूतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे करणी सैनियों ने कुशवाहा को क्षेत्र में नहीं आने की चेतावनी दी है.
बैजनाथ सिंह कुशवाह का पुतला जलाया
करणी सैनिकों का कहना है कि 'जिन वीर राजपूत योद्धाओं ने भारतवर्ष के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.
सबलगढ़ विधायक बैजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने राजपूत राजाओं को शराबी कहा था, जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.