मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खत्म हुआ बारिश का इंतजार, भिंड में जमकर बरसे बदरा - तेज आंधी

भिंड जिले में लंबे इंतजार के बाद बारिश ने दस्तक दे ही दी. मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई.

Concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 15, 2021, 10:21 PM IST

भिंड। प्रदेश में मानसून की आंख मिचौली के बाद मंगलवार को शहरवासियों ने राहत की सांस ली. भिंड जिले में लंबे इंतजार के बाद बारिश ने दस्तक दे ही दी. मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. करीब डेढ़ घंटे तक तेज हवाओं के साथ जारी रही. भिंड शहर में मंगलवार की सुबह से ही मौसम में काफी गर्मी का अहसास था. भीषण गर्मी के साथ उमस का माहौल था लेकिन अचानक दोपहर 4 बजे के बाद तापमान में बदलाव देखा गया. जिसके बाद ठंडी हवाओं के चलते अंदाजा लगाया जा रहा था की बारिश हो सकती है.

भिंड में जमकर बरसे बदरा

अब सामने आया Green Fungus का मामला, मरीज को चार्टर्ड प्लेन से मुंबई किया गया रेफर

तेज गड़गड़ाहट के साथ चमकती रही बिजली

शाम करीब 6 बजे तेज और धूल भरी आंधी से राहगीर भागते नजर आए. वही कुछ देर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई और फिर तेजी से बरसात ने दस्तक दी. इस दौरान रह रहकर तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकती रही. बारिश के चलते तापमान में भी 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गयी. वही गर्मी से लोगों को राहत मिली.

भिंड में तेज आंधी

खराब सकता है खुले में रखा गेंहू

मंगलवार को बदले मौसम के मिजाज से बड़ी परेशानी उन क्षेत्रों में होगी. जहां अब भी फसल खरीदी में रखा गया गेहूं की फसल उठायी नहीं जा सकी है. ऐसे में खुले में रखा गेहूं भी भीग कर खराब हो सकता है. हालांकि इस बारिश की वजह से शहरवासियों ने राहत भरी सांस जरूर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details