मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ, उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतने का दावा - भिंड न्यूज

भिंड में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भिंड शहर में गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया, और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.

anneversary of bharat chhodo celebrated
कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन की मनाई 78 वी वर्षगांठ

By

Published : Aug 10, 2020, 2:46 AM IST

भिंड।9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था. इस दिन की याद में प्रदेशभर की तरह भिंड जिले में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन में भाग लेने वाले और शहीदों को याद किया गया. भिंड शहर में गांधी प्रतिमा और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलनकारियों को याद किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को भी सत्ता छोड़ने के लिए ललकारा है.

कांग्रेस पार्टी द्वारा भिंड शहर में गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया. माल्यार्पण कर आंदोलन में भागीदारी करने वाले और शहीदों को याद किया गया. गोल मार्केट से अपने वाहनों पर राष्ट्रध्वज लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक छोटी रैली भी निकाली. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा कि जिस तरह 1942 में आज ही के दिन अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया गया था, उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता ने उस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा. ठीक उसी तरह अब केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार भी जनता पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपने फैसले थोप रही है. जिन्हें अब सिखाना है.

एमपी कांग्रेस ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि जिस तरह उन्होंने अपनी सरकार बनाई है वह अनैतिक था. कांग्रेस फिर विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details